Type Here to Get Search Results !

RRC NER Recruitment 2023 Apply For 1104 Act Apprentice Posts

RRC NER Recruitment 2023

RRC NER Recruitment 2023 रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वत्तर रेलवे भर्ती (NER), गोरखपुर उत्तरप्रदेश मे निकली रेलवे की भर्ती हेतु आवेदन करें। रेलवे में निकली एक्ट अपरेटिस के लिए 1104 पदो पर भर्ती 10 पास उम्मीदवार आवेदन करें। जिस किसी उम्मीदवार को आवेदन करना है वह आवेदन अंतिम तिथि - 24 दिसंबर 2023 से पहले आवेदन करें। रेलवे भरती सेल के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी नीचे हिंदी में दी गई है। ऐसे ही और सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट की सूचना पाने के लिए हमारे Whatsaap Channel या Telegram Channel Join करें।


RRC NER Recruitment 2023 सूची


  • संस्था का नाम - रेलवे भर्ती सेल
  • पोस्ट का नाम - एक्ट अपरेटिस (Act  Apprentice)
  • पद की संख्या - 1104 कुल पद
  • विज्ञापन संख्या - NER/RRC/Act Apprentice/2023-2024
  • आवेदन अंतिम तिथि - 24 दिसंबर 2023
  • अधिकारी वेबसाइट - www.ner.indianrailways.gov.in


RRC NER Recruitment 2023 पोस्ट विवरण


रेलवे में निकली भर्ती के पोस्ट का विवरण निम्न हैं -


कारखाना/इकाई


  • यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर - 411 पद
  • सिंगल कारखाना/गोरखपुर छावनी - 63 पद 
  • पुल कारखाना/गोरखपुर छावनी - 35 पद 
  • यांत्रिक कारखाना/इज्जतनगर - 151 पद 
  • डीजल शेड/इज्जतनगर - 60 पद 
  • कैरिज & वैगन/इज्जतनगर - 64 पद 
  • कैरिज & वैगन/लखनऊ जं - 155 पद 
  • डीजल शेड/गोंडा - 90 पद 
  • कैरिज & वैगन/वाराणसी - 75 पद 
  • कुल पद - 1104 पद


आयुसीमा


रेलवे भर्ती सेल में निकली एक्ट अपरेटिस के लिए न्यूनतम आयु - 15 वर्ष होना चाहिए। और अधिकतम आयु - 24 वर्ष होना चाहिए। अभ्यर्थियों को 25 नवंबर 2023 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। SC/ST वर्ग के लोगो को ऊपरी - 5 वर्ष की आयु मे छुट मिलेगी। OBC वर्ग के लोगो की ऊपरी - 3 वर्ष की आयु में छुट मिलेगी। एवं दिव्यांग वर्ग के लोगो को ऊपरी - 10 वर्ष की आयु में छुट की अनुमति है। सभी उम्मीदवार को अपनी आयु सही डालनी है।


आवश्यक योग्यताए


रेलवे भर्ती सेल वेकन्सी में उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को अधिसूचना जारी होने की तारिक को अधिसूचत ट्रेड में आईटीआई के सांथ न्यूनतम - 50% अंक सहित हाई स्कूल/10वी की निर्धारित योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तरीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार अपनी अंगसूची में सामान्य जानकारी भरे, क्योंकि भर्ती के समय जानकारी चेक होगी।


शारीरिक मानक


रेलवे भर्ती सेल के उम्मीदवार की भर्ती के समय शारीरिक मानक चेक होगी। उम्मीदवार प्रलेख सत्यापन के लिए बुलाए गए चयनित अभ्यर्थियों को सलग्र निर्धारित प्रारूप पर पाधिकृत चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। दिव्यांग की पात्रता रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश द्वारा शामित होगा।


आवेदन शुल्क


रेलवे भर्ती सेल के लिए उम्मीदवार को निम्न आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

  • सभी उम्मीदवार को शुल्क - ₹100/- 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ई.डब्लू.एस./दिव्यांग (PwBD)/महिला वर्ग के लोगो को शुल्क - ₹0/-


आवेदन की तिथि


रेलवे भर्ती सेल के लिए उम्मीदवार आवेदन तिथि से पहले आवेदन फॉर्म जमा करें।

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि - 25 नवंबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि - 24 दिसंबर 2023


आवेदन प्रक्रिया


  • आवेदन करने के लिए नीचे दी गये लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्टेशन फॉर्म भरना है। इसके बाद सबमिट कर देना हे।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। तथा लॉगिन करें।
  • अब आपके समने आवेदन फॉर्म भरना है, तथा पेमेंट करके सबमिट कर देना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लेना है। (Print या PDF) 


RRC NER Recruitment 2023 Online Apply Link


RRC NER Recruitment 2023 Official Noticication Download Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ