Type Here to Get Search Results !

फाइल और फोल्डर से आप क्या समझते हैं? इनके विभिन्न फीचर्स को बताइये।

किसी भी कम्प्यूटर पर जो आप सेव करते है उसे फ़ाइल कहा जाता है। फाइलें अलग-अलग प्रकार की होती हैं जैसे - दस्तावेज, फोटो, म्यूजिक ट्रेक और विडियो आदि। फाइल को व्यवस्थित करने के लिए फोल्डरो का उपयोग किया जाता है। ये पीले रंग के आइकन होते हैं। इनमें स्टोर्ड फाइल को देखने के लिए फोल्डर पर डबल क्लिक करके खोला जाता है। फाइल और फोल्डर से आप क्या समझते है? इसकी जानकारी नीचे Step-by-step दी गई हैं ध्यान पूर्वक अनुसरण करें।


फाइल और फोल्डर से आप क्या समझते हैं

File और Folder के विभिन्न फीचर्स निम्नलिखित है -


फाइल या फोल्डर का उपयोग करने के सभी Step-by-step निर्देश दिये गये है। ध्यान पूर्वक सभी Step का अनुसरण करें


1. नया फोल्डर बनाने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें - 

Step 1 : जिस ड्राइव में हमें फोल्डर बनाना है उसे खोलें।

Step 2 : रिबन में New Folder पर क्लिक करें।

Step 3 : फोल्डर के लिए एक नाम टाइप करें और जब आप समाप्त कर लें तो Enter कुंजी दबाएँ।

Step 4 : इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर एक फोल्डर बन जायेगा।


2. फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए इन Step-by-step निर्देशों का पालन करें-


Step 1 : उस फाइल या फोल्डर पर क्लिक करें जिसे आप Rename करना चाहते हैं। 

Step 2 : रिबन में Rename पर क्लिक करें।

Step 3 : एक नया टाइप करें और जब आप समाप्त कर लें तो Enter कुंजी दबाएँ।

Step 4 : इस प्रकार आप फोल्डर का नाम बदल सकते है।


3. फाइल या फोल्डर को डिलीट करने के लिए इन Step-by-step निर्देशों का पालन करें - 


Step 1 : उस फाइल या फोल्डर पर क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। 

Step 2 : रिबन मे Delete पर क्लिक करें।

Step 3 : डिलीट पर क्लिक करने के बाद फाइल या फोल्डर अपनी स्क्रीन से डिलीट हो जायेगा।


4. फाइल या फोल्डर को Move or copy करने के लिए इन Step-by-step निर्देशों का पालन करें-


Step 1 : उस फाइल या फोल्डर पर क्लिक करें जिसे आप मूव या कॉपी करना चाहते हैं। 

Step 2 : रिबन में Move to or copy to पर क्लिक करें।

Step 3 : ड्राप डाउन मेन्यु से एक स्थान चुनें।

Step 4 : इस प्रकार आप फाइल या फोल्डर को मूव करा सकते हैं।


निष्कर्ष


File और Folder की सभी जानकारी को Step-by-step निर्देशों का अनुसरण करें। ऐसे ही सभी चरणों को फॉलो करने से हम फाइल या फोल्डर के फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। फाइल और फोल्डर से आप क्या समझते हैं? इसकी सभी जानकारी ऊपर दी गई हैं अनुसरण करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ